¡Sorpréndeme!

Namaz Controversy : सड़क पर नमाज को लेकर मौलाना तौकीर ने यूपी सरकार को दी चुनौती ! Eid | ABP News

2025-03-31 3 Dailymotion

देश में सड़क पर नमाज को लेकर सियासी तापमान चढ़ा हुआ है....हर नेता नेताओं बयानबाजी कर रहे हैं.....अकसर विवादों पर रहने वाले मौलान तौकीर रजा ने यूपी सरकार को चुनौती है...उन्होंने ये चुनौती सड़क पर नमाज को लेकर दी है सड़क पर नमाज को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने चुनौती दी कि देश में कहीं पर खड़े होकर नमाज पढ़ूंगा और देखता हूं कि कौन नमाज पढ़ने से रोकता है..तौकरी रजा के बोल यहीं नहीं थमे... उन्होंने सवाल उठाया कि जब मुस्लिम लोगों को पूजा करने से नहीं रोकते हैं को फिर उनके मजहबी मामले में दखल क्यों दी जा रही है.. इसके बाद उन्होंने धमकी दी कि अगर मजहबी मामले में धमकी दोंगे तो इसका जवाब दिया जाएगा